Suchana lekhan hindi
ध्यान में रखने योग्य बातें -
- अंग्रेज़ी शब्द NOTICE को हिन्दी की तकनीकी शब्दावली में ‘सूचना’ कहा जाता है। ‘सूचना’ से तात्पर्य है कि ‘किसी बारे में सूचित करना।’
सूचना लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए -
1. सूचना किन्हें देनी है।
2. क्या सूचना देनी है।
3. सूचना जिस बारे में है उसकी समय सीमा
4. सूचना लेखन में विषय से भटकाव नहीं यानि कम शब्दों में मुख्य बात का लिखा जाना।
5. सरल व सार्थक भाषा का प्रयोग
सूचना लेखन का प्रारूप
1. सबसे पहले ऊपर केन्द्र में शीर्षक के रूप में ‘सूचना’ लिखा जाना चाहिए।
2. सूचना के नीचे जिस विषय से सम्बन्धित सूचना देनी है वह विषय।
3. दी जाने वाली सूचना का लेखन
4. दिनांक
5. सूचना देने वाले का पद
6. सूचना देने वाले का नाम
7. यदि आवश्यक हो तो सूचना देने वाले का पता
उदाहरणतः
सूचना
निःशुल्क रक्त-जाँच व रक्त-दान शिविर
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 2 अक्टूबर, ‘गाँधी जयन्ती’ के अवसर पर ‘भारत विकास संस्थान’ के सहयोग से ‘कखग अस्पताल’ में ‘निःशुल्क रक्त-जाँच व रक्त-दान’ शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 6 बजे से सायं 5 बजे तक का रहेगा। आप सब से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में ‘रक्त-दान’ कर जन-कल्याण में अपना सहयोग प्रदान करें।
00.00.0000
दिनांक प्रभारी