www.hindiCBSE.com welcomes all Students

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


                                                                सम्वाद


 प्रिय विद्यार्थियों,

सीबीएसई ने अपनी परीक्षा प्रणाली में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए कुछ परिवर्तन किए हैं। इन परिवर्तनों को इस साईट के विविध में स्थित 'पाठ्यक्रम 2023-24' में जाकर देख सकते हैं | 

विविध में पाठ्यक्रम में जाकर हटाए गए अध्यायों व अंक योजना के बारे में जाना जा सकता है। मुझे खुशी है कि सीबीएसई द्वारा किये गए परिवर्तनों के साथ www.hindiCBSE.com आपके नियमित अध्ययन में और अधिक सहायक सिद्ध हो रही है।

hindiCBSE.com  में पाठ्यपुस्तक स्पर्श-1 (Sparsh-1),  संचयन-1 (Sanchayan-1),  स्पर्श-2 (Sparsh-2),  संचयन-2 (Sanchayan-2) से संबंधित विभिन्न पाठ्यसामग्री को नियमिततः श्रेष्ठ रूप में देने का प्रयास जारी हैजिसमें चित्रांकन (विडियो) भी सम्मिलित है। विडियो देखने के लिए इस पृष्ठ पर दिए गए hindiCBSE के youtube channel के लिंक को क्लिक करें। स्पर्शसंचयन के अलावा व्याकरण की विविध पाठ्यसामग्री को रखे जाने का उद्देश्य है कि प्रत्येक शिक्षार्थी (Student) हिन्दी व्याकरण  (hindi grammar) को सरलता से समझ सके।

 ‘जाँच (Tests)’ समूह के प्रश्न इस प्रकार के हैं कि उसमें प्राप्त अंकों के द्वारा आप स्वयं जान सकते हैं कि पढ़ा गया विषय याद कितना है और अच्छी तरह से समझ में आया है या नहीं। ‘जाँच (Tests)’ समूह में अपनी सही जानकारी देने का ध्यान रखें। एक id से एकबार में एक टैस्ट ही मान्य होगा इसलिए बार-बार 'SUBMIT' नहीं करें। 'SUBMIT' करते ही जाँच के परिणाम mail id पर मिलेंगे इसलिए यह mail id सही होनी चाहिए। यदि परिणाम नहीं मिल रहा है तो उसका एकमात्र कारण mail-id का सही नहीं लिखा जाना है।

आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ ।


वात्स्यायन शर्मा

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
विशेष सूचना :-
कुछ विद्यार्थी comments में अशिष्ट-भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। मैं उन्हें राय देना चाहूँगा कि चाहे आप बेनामी रहकर ऐसा कर रहे हैं पर मुझे आपके I P address की जानकारी हो रही है। अशिष्ट-भाषा प्रयोग करनेवाले पर कार्यवाही आसानी से की जा सकती है।