परिभाषा - वे शब्दांश जो किसी शब्द के आगे लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन लाते हैं, उपसर्ग कहे जाते हैं। अंगेज़ी में इन्हें PREFIX कहा जाता है।
जैसे अधि-- ऊपर, श्रेष्ठ - अधिकार,अधिपति, अधिनायक।
1. हिन्दी के उपसर्ग (कुछ उदाहरण)
उपसर्ग (अर्थ) - शब्द
अ (अभाव, निषेध) - अछूता, अथाह, अटल, अमर, अपराजित आदि
अन (अभाव, निषेध) - अनछुहा, अनमोल, अनबन, अनपढ़, अनेकता आदि
कु (बुरा) - कुमंत्रणा, कुचाल, कुचक्र कुपुत्र, कुबुद्धि आदि
नि (कमी) - निडर, निहत्था, निकम्मा आदि
भर (पूरा) - भरपेट, भरपूर, भरसक, भरमार आदि
सु (अच्छा) - सुडौल, सुजान, सुघड़, सुफल आदि
अध (आधा) - अधपका, अधकच्चा, अधमरा, अधकचरा आदि
उन (कम) - उनतीस, उनसठ, उनहत्तर, उनतालीस आदि
पर (दूसरा, बाद का) - परलोक, परोपकार, परहित, परदेष, पराश्रित आदि
2. संस्कृत के उपसर्ग (कुछ उदाहरण)
उपसर्ग (अर्थ ) - शब्द
अधि (ऊपर, श्रेष्ठ) - अधिकार, अधिपति, अधिनायक आदि
अप (बुरा, हीन) - अपयश, अपमान, अपकार आदि
उप (निकट, सदृश, गौण)- उपदेश, उपवन, उपमंत्री, उपहार, उपनेता आदि
दुर् (बुरा, कठिन ) - दुर्जन, दुर्गम, दुर्दशा, दुराचार आदि
निर् (बिना, बाहर, निषेध )- निरपराध, निर्जन, निराकार, निर्गुण आदि
निस् (रहित, पूरा ) - निस्सार, निस्तार, निश्चल, निश्चित आदि
नि (निषेध, अधिकता, नीचे)- निवारण, निपात, नियोग, निषेध आदि
परा (उलटा, पीछे) - पराजय, पराभव, परामर्श, पराक्रम आदि
परि (आसपास, चारों तरफ) - परिजन, परिक्रम, परिपूर्ण, परिणाम आदि
प्र (अधिक, आगे ) - प्रख्यात, प्रबल, प्रस्थान, प्रकृति आदि
प्रति (उलटा, सामने, हर एक) - प्रतिकूल, प्रत्यक्ष, प्रतिक्षण, प्रत्येक आदि
वि (भिन्न, विशेष) - विदेश, विलाप, वियोग, विपक्ष आदि
सम् (उत्तम, साथ, पूर्ण) - संस्कार, संगम, संतुष्ट, संभव आदि
सु (अच्छा, अधिक) - सुजन, सुगम, सुशिक्षित, सुपात्र आदि
3. अरबी - फ़ारसी के उपसर्ग (कुछ उदाहरण)
उपसर्ग (अर्थ) - शब्द
कम (थोड़ा, हीन) - कमज़ोर, कमबख़्त, कमअक्ल आदि
खुश (अच्छा) - खुशनसीब, खुशखबरी, खुशहाल, खुशबू आदि
गैर (निषेध) - गैरहाज़िर, गैरक़ानूनी, गैरमुल्क, गैरज़िम्मेदार आदि
ना (अभाव) - नापसंद, नासमझ, नाराज़, नालायक आदि
ब (और, अनुसार)- बनाम, बदौलत, बदस्तूर, बगैर आदि
बा (सहित) - बाकायदा, बाइज्ज़त, बाअदब, आदि
बद (बुरा) - बदमाश, बदनाम, बदक़िस्मत,बदबू आदि
बे (बिना) - बेईमान, बेइज्ज़त, बेचारा, बेवकूफ़ आदि
ला (रहित) - लामज़हब, लापरवाह, लाचार, लावारिस, लाजवाब आदि
सर (मुख्य) - सरताज, सरदार, सरपंच, सरकार आदि
हम (समान, साथवाला)- हमराह, हमउम्र, हमदम, हमसफर आदि
हर (प्रत्येक) - हरदिन, हरसाल, हरेक, हरबार आदि
**********