******************************************************************************
* डाक वितरण में
अनियमितता के बारे में *
00/00/2020
सेवामें / प्रति,
डाकपाल महोदय,
डाक-विभाग,
अ ब स नगर
विषयः
डाक वितरण की अनियमितता के सन्दर्भ में।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि हमारे क्षेत्र क ख ग नगर
में डाक-वितरण में गंभीर अनियमितताएँ देखने में आ रही हैं।
हमारे इस क्षेत्र में डाक सही पतों पर न
पहुँचाकर डाकिया उन्हें गलत पतों पर दे जाता है। पिछले दिनों ही मोहल्ले की
बहुत-सी डाक कूड़े के ढेर में पाई गई हैं। ये वे पत्र थे जिन्हें खोला भी नहीं गया
था और सही पते पर पहुँचाए भी नहीं गए थे। कुछ ऐसी भी बातें पता लगी हैं कि
मनीआर्डर प्राप्त होने की रसीदें भेजनेवाले को मिल चुकी हैं पर भुगतान सही व्यक्ति
को नहीं हुआ है।
इस क्षेत्र के डाकिए द्वारा की जा रही इस प्रकार
की अनियमितताएँ क्षमा के योग्य नहीं है। अतएव उसे इस क्षेत्र के प्रभार से मुक्त
करने व डाक वितरण की अनियमिताओं को दूर करवाने की कृपा करें।
सधन्यवाद!
निवेदक/प्रार्थी
(निवेदक का नाम)
अ-5, क ख ग ग नगर
क ख ग स्थान
*स्वरचित कविता के प्रकाशन के सम्बन्ध में किसी
पत्रिका/पत्र के संपादक को पत्र *
परीक्षा
भवन
दिन/माह/2020
श्रीमान् संपादक महोदय,
कककक पत्रिका,
य र ल व नगर ।
विषय:-
स्वरचित कविता के प्रकाशन के सम्बन्ध में ।
मान्यवर
महोदय,
मैं
स्वरचित लघु कविता आपकी पत्रिका/आपके पत्र में प्रकाशनार्थ भेज रहा हूँ / रही हूँ
। आशा है आप इसे अपनी पत्रिका / अपने पत्र में प्रकाशित कर मुझे प्रोत्साहित करने
की कृपा करेंगे।
मैं
यह प्रमाणित करता हूँ / करती हूँ कि यह
रचना स्वरचित रचना है एवं इसे अन्यत्र किसी भी पत्र या पत्रिका में प्रकाशनार्थ
नहीं भेज रखा हैं।
आपकी
स्वीकृति मुझे प्रेरणा देगी, इसी
आशा के साथ,
निवेदक
/ निवेदिका
कखग
कुमार
चछज
कॉलोनी
पफब
नगर
संलग्न:
- स्वरचित कविता शीर्षक ‘ ---------’ ।
* गंदगी की सूचना देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र *
दिनांक
सेवामें,
श्रीमान् स्वास्थ्य अधिकारी,
नगर निगम
क ख ग
विषय -
क्षेत्र की नियमित सफ़ाई न होने के संदर्भ में ।
महोदय,
मैं अ ब स ------- के पास स्थित कॉलोनी क ख ग नगर का निवासी हूँ । नम्र निवेदन है कि
पिछले कई महीनों से हमारे इस क्षेत्र में सफ़ाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के
कारण कूड़ेदानों में कूड़ा सड़ रहा है। पूरा क्षेत्र दुर्गन्ध से भरा हुआ है।
नालियों की भी सफ़ाई न होने के कारण उनका गंदा पानी सड़क पर बहने लगा है।
मक्खी, मच्छरों और गंदगी ने आस-पास रहनेवालों और यात्रियों का जीवन
दुर्भर कर रखा है। यदि समय रहते शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो बीमारी भी फैल
सकती हैं।
अतः
आपसे निवेदन है कि सफ़ाई की उचित व्यवस्था शीघ्र ही करवाने की कृपा करें।
सधन्यवाद!
भवदीय
/ निवेदक
(अ ब स )
अन्य औपचारिक पत्र