औपचारिक-पत्र
1.
आकस्मिक अवकाश व मुख्यालय छोड़ने की अनुमति के सन्दर्भ में ।
00 मार्च 0000
सेवामें / प्रति,
श्रीमान् क ख ग अधिकारी,
नगर निगम,
क ख ग नगर।
विषय - आकस्मिक अवकाश व मुख्यालय छोड़ने के सन्दर्भ में
।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि अत्यावश्यक अपरिहार्य कार्यवश दिनांक
00.00.0000 को आने में असमर्थ हूँ ।
अतएव दिनांक 00.00.0000 का, एक दिन का, आकस्मिक अवकाश एवम्
मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान कर अनुगृहीत करें।
सधन्यवाद !
भवदीय
(क ख ग)
------------------------------------------------------------------------------------
2. परीक्षा के दिनों में रात्रि में देर तक बज रहे तेज गानों के सम्बन्ध में ।
परीक्षा भवन
00.00.2020
00.00.2020
प्रति/सेवामें
श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय,
कखग काॅलोनी थाना
अबस नगर
विषय:- परीक्षा के दिनों में रात्रि में देर तक बज रहे तेज गानों के सम्बन्ध में।
मान्यवर,
हम विद्यार्थियों के लिए मार्च और अप्रैल का माह परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में पड़ोस में स्थित दुकानों से देर रात तक तेज़ आवाज़ में गाने बजाए जा रहे हैं। जिसके कारण हमें अपने अध्ययन में परेशानी हो रही है।
हमारे और काॅलोनी के अन्य निवासियों द्वारा ध्वनि कम किए जाने का अनुरोध किए जाने के बावजूद भी उनमें कोई सुधार नहीं पाया गया है। आश्चर्य है कि उन्हें न तो इससे हो रहे ध्वनि प्रदूषण की ही चिन्ता है और न ही विद्यार्थियों को हो रही परेशानी की।
अतएव आपसे सविनय अनुरोध है कि इसे रोकने के लिए तत्काल कार्यवाही करें ।
सधन्यवाद।
भवदीय/निवेदक
(यरलव कुमार)
99-ए कखग काॅलोनी
अबस नगर
-------------------------------------------------------------------------------------
3. चैक बुक खो जाने के सम्बन्ध में।
00.00.2020
सेवामें,
प्रबंधक,
अ ब स बैंक,
शाखा - शिव काॅलोनी,
कखग नगर
विषय:- चैक बुक खो जाने के सम्बन्ध में।
मान्यवर,
मैं आपके बैंक का उपभोक्ता हूँ। मेरी चैक-बुक संख्या- 9999999 खो गई है। मेरे और मेरे खाते से संबंधित अन्य विवरण इस प्रकार हैं -
स्वयं का नाम - यरलव कुमार
पिता का नाम - प फ ब भ
बचत खाता संख्या - 0000000999
मोबाइल नम्बर - +910000000000
सविनय निवेदन है कि उक्त चैकबुक से संबधित चैकों का भुगतान न करें एवं मुझे नई चैकबुक जारी करने की कृपा करे।
सधन्यवाद।
भवदीय,
(यरलव कुमार)
तथद काॅलोनी
कखग नगर