PADBANDH
एक से अधिक पदों का समूह जो एक व्याकरणिक रूप को अभिव्यक्त करता है, पदबंध कहलाता है ।
जैसे - चार दिन से भूखा राम खाना खाता है ।
पदबंधों के भेद
कोई पदबंध संज्ञा , सर्वनाम , क्रिया , विशेषण और क्रिया विशेषण में से जिस भी शब्द रूप की भूमिका निभाता है , वही उसका भेद होता है ।
उदाहरण -
(1) संज्ञा पदबंध –
युद्ध में लड़ने वाला सिपाही शहीद हो गया ।
दशरथ के चारों पुत्र वीर थे ।
कुँए पर गाँव की लड़कियाँ पानी भरने जा रही हैं ।
वह बिहार की राजधानी पटना में रहता है ।
आजकल बाजार में बहुत स्वादिष्ट मीठे सेब आ रहे हैं ।
( सभी पदबंध संज्ञा शब्दों पर समाप्त हो रहे हैं )
(2) सर्वनाम पदबंध –
अमेरिका से आए मेहमानों में से कुछ संस्कृत जानते हैं ।
जो बच्चा कल आया था, वह दसवीं कक्षा में पढ़ता है ।
हमारी लड़ाई में बीच में बोलने वाले आप कौन हैं ?
तकदीर का मारा मैं कहाँ फँस गया ?
आपके मित्रों में से कोई समय पर नहीं पहुँचा ।
( सभी पदबंध सर्वनाम शब्दों पर समाप्त हो रहे हैं )
(3) विशेषण पदबंध –
युद्ध में लड़ने वाला सिपाही शहीद हो गया ।
आजकल बाजार में बहुत स्वादिष्ट मीठे सेब आ रहे हैं ।
हमारी लड़ाई में बीच में बोलने वाले आप कौन हैं ?
घर से भागा हुआ लड़का मिल गया ।
सस्ता खरीदा हुआ कपड़ा अधिक नहीं चलता ।
( संज्ञा या सर्वनाम छोड़ दिए गए हैं )
(4) क्रिया पदबंध –
नाव पानी में डूबती चली गई ।
पत्थर लुढ़कते चले जा रहे थे।
पिताजी कल भोपाल से आ गए थे ।
मैंने राधा को पत्र लिख दिया है ।
बच्चे जल्दी सो जाया करते हैं ।
( सामान्यतः वाक्य के अंत में , क्रिया )
(5) क्रियाविशेषण पदबंध –
वह बहुत धीरे-धीरे चलता है ।
आप आराम से बैठकर बातें कीजिए ।
मैं कल शाम चार बजे तक पहुँचूँगा ।
उसका घर अलवर गेट के पास है ।
आज मैंने पेट भरकर खाना खाया ।
( क्रिया कैसे , कब , कहाँ और कितनी हो रही है , बतानेवाले पदबंध)
- यदि वह शब्द संबंधबोधक है तो बताना होगा -
1. संबंधबोधक
2. किन पदों का संबंध बता रहा है ।
- यदि वह शब्द समुच्चयबोधक है तो बताना होगा -
1. समुच्चयबोधक
2. किन पदों का संबंध बता रहा है।
- यदि वह शब्द विस्मयादिबोधक है तो बताना होगा
1. विस्मयादिबोधक
2. किस भाव को प्रकट कर रहा है ।