Tantara Vamiro Katha : Lokoktiyan-Muhavare
आँखों में तैरना
: मन में प्रकट होना।
बाट जोहना
: इंतजार करना।
राग अलापना
: अपनी ही बात बार-बार कहना।
आवाज उठाना
: अपनी बात कहना, विरोध करना।
सुध-बुध खोना
: सोच-समझने का सामर्थ्य खोना
तंद्रा भंग होना
: विचारमग्नता समाप्त होना
झुँझला उठना
: चिढ़ जाना या परेशान हो जाना
नजरें दौड़ाना
: चारों तरफ देखना
खुशी का ठिकाना न रहना: बहुत प्रसन्न होना
इधर-उधर दृष्टि दौड़ाना : चारों तरफ देखना
ठिठक जाना
: एकाएक रूक जाना
एकटक निहारना : मोहित होकर लगातार देखना
भाँप लेना
: समझ लेना
फूटकर रोना
: जोर से रोना
किंकर्तव्यविमूढ़ होना : दुविधा में होना
आग बबूला होना
: क्रोधित होना
क्रोध में उफन उठना : भयंकर क्रोधित होना
आवाज उठाना :
विद्रोह करना, विरोध करना
कदम उठाना :
आगे बढ़ना
राह न सूझना
: उपाय न मिलना
होश आना
: सोच-समझ आना
पकड़ ढीली पडना
: नियन्त्रण समाप्त होना
सुराग न मिल सका : कुछ प्रमाण न मिलना
*********